मीरा के फिल्म करने की खबर पर शाहिद के प्रवक्ता का पढ़ें बयान
शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आखिरकार अब वो एक स्टार की पत्नी जो बन गई हैं। खैर, इन दिनों उनके बॉलीवुड में भी जल्द एंट्री मारने की जोर-शोर से चर्चा थी।

नई दिल्ली। शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आखिरकार अब वो एक स्टार की पत्नी जो बन गई हैं। खैर, इन दिनों उनके बॉलीवुड में भी जल्द एंट्री मारने की जोर-शोर से चर्चा थी। मगर शाहिद कपूर के प्रवक्ता ने इस बात से इंकार करते हुए कहा है कि अभी वो इतनी जल्दी बॉलीवुड में कदम नहीं रखने जा रही हैं।
अब सुनें भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को अमेरिकी अंदाज में
दरअसल, चर्चा थी कि विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'एके वर्सेज एसके' में शाहिद की पत्नी मीरा नजर आने वाली हैं। मगर उनके प्रवक्ता ने इस तरह की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लगा दिया है। मीरा के बॉलीवुड में जल्द एंट्री मारने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब वो कोरियोग्राफर बास्को मार्टिस के साथ नजर आईं।
यामी गौतम पहली बार इस फिल्म में दिखाएंगी सेक्सी लटके-झटके
दोनों को साथ में देखकर ये चर्चा होने लगी कि मीरा उनसे डांस सीख रही हैं और जल्द ही एक फिल्म करने जा रही हैं। खैर, विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'एके वर्सेज एसके' में शाहिद लीड हीरो के रोल में नजर आ सकते हैं। फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।